पंजशीर पर कब्जा करने का ख्वाब देखने वाले तालिबानियों के लिए काफी हैं 'बाबा जालंदर', डर से कापते हैं चरमपंथी

By अनुराग गुप्ता | Sep 03, 2021

काबुल। तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान के 33 प्रांतों पर कब्जा कर लिया हो लेकिन पंजशीर अभी भी उनसे कोसो दूर है। पिछली बार भी तालिबान पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया था और अब लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है। लेकिन उसका मुकाबला पंजशीर के शेरों और बाबा से हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: तालिबान के दावे को नॉर्दन एलायंस ने किया खारिज, 40 को ढेर करने के बाद अहमद मसूद बोले- गुलामी हमारे स्वभाव में नहीं 

पंजशीर घाटी में अहमद मसूद के नॉर्दन एलायंस ने 'बाबा जलंदर' को तालिबानियों का मुकाबला करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके तालिबानी थर-थर कांपते हैं। भले ही तालिबान पंजशीर को लेकर लाख तरह के दावे करे लेकिन सच्चाई सभी के सामने है। जहां बाकी के प्रांतों ने तालिबान के कब्जे में हैं, वहीं पंजशीर का हौसला बुलंद है और वहां पर मौजूद लोग अहमद मसूद और बाबा जालंदर के साथ मिलकर सामना कर रहे हैं।

कौन हैं बाबा जालंदर ?

बाबा जालंदर कोई और नहीं बल्कि अहमद शाह मसूद के सबसे काबिल कमांडर थे। जिन्हें कमांडर वाहिद जालंदर के नाम से जाना जाता है और नॉर्दन एलायंस के लोग उन्हें प्यार से बाबा जालंदर के नाम से जानते हैं। हाल ही में नॉर्दन एलायंस ने बाबा जलंदर की एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें उन्होंने लिखा कि युद्ध शुरू हो चुका है। शील्ड कमांडर वाहिद जालंदर को पंजशीर की रक्षा के लिए नियुक्त किया गया था। कमांडर वाहिद को तालिबान के खिलाफ लड़ने में 35 साल का अनुभव है।

नॉर्दन एलायंस ने बाबा जालंदर को तालिबान के खिलाफ मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेजिस्टेंस फोर्स ने अलग-अलग मोर्चे पर 500 से अधिक तालिबानियों को ढेर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान के पंजशीर के कई इलाकों पर कब्जा करने का दावा, नॉर्दन एलायंस ने रास्ता किया ब्लॉक 

आपको बता दें कि नॉर्दन एलायंस और तालिबानियों के बीच में लगातार गोलीबारी जारी है। अभी तक नॉर्दन एलायंस की रेजिस्टेंस फोर्स ने 500 से अधिक चरमपंथियों को ढेर किया है। रेजिस्टेंस फोर्स ने गुरुवार की शाम तक 470 से अधिक तालिबानियों को मार गिराया था, जबकि शुक्रवार को 40 और चरमपंथियों के मारे जाने की खबर है।

दाहिने हाथ रहे कमांडर वाहिद हैं। कमांडर वाहिद को तालिबानियों से लड़ने में 35 साल का अनुभव है। वाहिद को प्यार से नॉर्दन एलायंस के लोग 'बाबा जलंदर' के नाम से जानते है। गुरुवार रात को कमांडर वाहिद को पंजशीर में तालिबानियों से लड़ने की जिम्मेदारी दी गई। नॉर्दन एलायंस के मुताबिक 12 घंटों के भीतर ही तकरीबन पांच सौ तालिबानियों को अलग-अलग मोर्चों पर मार गिराया गया जबकि बहुत से तालिबानी आतंकियों ने सरेंडर भी कर दिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा