Tarrot Card Reading: शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, इन मंत्रो के जाप करें

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 28, 2025

 Tarrot Card Reading: शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, इन मंत्रो के जाप करें

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को विशेष माना गया है। ज्योतिष शास्त्र की मदद से भविष्य की जानकारी आसानी से पता लगाई जा सकती है। आजकल टैरो कार्ड रीडर की बातें भी कुछ हद ठीक हो रही है। इस लेख में हम आपको अंक ज्योतिष और टैरो एक्सपर्ट पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि आज का दिन यानी के 28 मार्च कैसा रहेगा।

 

एंजल्स क्या सलाह दे रहे हैं


- अपने एंजल्स से जुड़े, उनकी शक्ति को महसूस करें।


- नई शुरुआत के लिए अपने विचारों और योजनाओं पर फोकस करें।


- सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करें।


- अपने कौशल को निखारने के लिए आज के दिन की उर्जा का प्रयोग करें।


- खुद को अच्छा बनाने के लिए आप स्वयं की तारीफ करें।


- छोटे-छोटे ब्रेक लेना जरुरी है।


- अपने कामों और जिम्मदारियों के प्रति प्रतिक्रिया सराहना करें।


- शुक्रवार के दिन तामसिक चीजों का परेहज करें।


- रात के समय कूड़ा-कचरा बाहर न फेंकें, ऐसा करने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।


- इस दिन गीले कपड़े पहननें और गीले बाल में पूजा नहीं करनी चाहिए।


क्या बिल्कुल न करें?


- अपनी योजना को लेकर ज्याद सोचें नहीं।

- ज्यादा गैजेटिंग के प्रयोग से बचें।


कुछ सेकंड के लिए जाप करें- '' मैं प्यार और तारीफ के काबिल हूं... साथ ही इसके लिए आभारी हूं।''


इन मंत्रों का जाप करें


- 'श्रीं' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें।

- 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें।


शुक्रवार के दिन करें ये उपाय


- इस दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ और वैदिक मंत्रों का जाप करें।


- जरुरतमदं व गरीबों की मदद करें।


- पॉजिटिव विचार बनाए रखें।


- सफेद वस्तुओं को दान कर सकते हैं।


- भगवान ने जो सभी चीजें दी है उसके लिए आभारी रहें।


- पवित्र दिनचर्या का पालन करें।


- गरीबों का सम्मान करें।

प्रमुख खबरें

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने फतेह किया इकाना, मुंबई इंडियंस को 12 रन से दी मात

LSG vs MI: दिग्वेश राठी ने दोहराया नोटबुक सेलिब्रेशन, गेंदबाज को नहीं BCCI का डर, लगेगा बैन!

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड, अभी तक कोई नहीं कर पाया

LSG vs MI: 27 करोड़ के ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, संजीव गोयनका का रिएक्शन बता देगा उनके दिल का हाल