कपड़ों पर प्रेस करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस धोते समय कर लें यह एक काम

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 02, 2024

जब हम कपड़े धोते हैं तो अक्सर इनमें सिकुड़न आ जाती है। ऐसे में आप कपड़ों के रिंकल्स को दूर करने के लिए सभी प्रेस का इस्तेमाल करत हैं। लेकिन कई बार होता है कि जल्दी की वजह से या भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते

 कपड़ों पर प्रेस नहीं कर पाते हैं, तो इस स्थिति में हमें कपड़ों को लॉन्ड्री में देने की जरुरत पड़ जाती है। लेकिन, आप अपने कपड़ों को धोते और सुखाते वक्त ही कुछ स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो आपके कपड़े रिंकल फ्री हो सकते हैं। 

कपड़ें धोते समय न करें ये गलती

- कपड़ों को ठंडे पानी से धोएं, क्योंकि गर्म पानी में कपड़ों को धोने से उसमें सिकुड़न आ जाती है और इसे फिर प्रेस करने की जरुरत पड़ सकती है।

- अपने कपड़ों कठोर डिटर्जेंट से धोने से बचें। इससे कपड़े में रिंकल आ सकती है, जिसे प्रेस से ही ठीक किया जा सकता है।

- कपड़ों को तेजी से धोएं। इससे कपड़ों में रिंकल आ जाते हैं और फिर यह बिना आयरन दिए ठीक नहीं हो सकते हैं।

- कपड़े धोने के बाद उसके पानी निकालने के लिए इसे ज्यादा देर तक न निचोड़ें। इससे भी सिकुड़न बनती है।

कपड़ों को सुखाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

- कपड़ों को ज्यादा देर तक ड्रायर में न रखें। बस हल्का सा पानी निकलने के बाद ही इसे ड्रायर से बाहर कर दें। फिर, उन्हें हवा में सूखने दें।

- कपड़े सुखाने के लिए अगर आप रस्सी या किसी स्टैंड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे फैलने से पहले दोनों हाथों से पकड़कर अच्छी तरह झाड़ लें। ताकि धोने में जो भी सिकुड़न आए, वह ऐसे ही निकल जाए। 

- कपड़ों को सीधी धूप में न सुखाएं। इससे सिकुड़न हो सकती है।

- कपड़ों को सुखाने के लिए हैंगर का इस्तेमाल करें।

बिना प्रेस किए कपड़ों को रिंकल फ्री कैसे रखें?

यदि आपका प्रेस खराब हो गया है, तो आप अपने कपड़ों को गद्दे के नीचे भी रख सकते हैं। इससे कपड़ें की सिकुड़न दूर हो जाएगी। इसके अलावा, कपड़ों की सिलवटें दूर करने के लिए आप तौलिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, टेबल पर टॉवल बिछाएं और इस पर कपड़े को फैलाएं। फिर, ऊपर से गीला तौलिया रखकर दबा दें।

प्रमुख खबरें

नसरल्ला का मारा जाना इजराइल के लिए ‘‘आवश्यक शर्त’’ बन गई थी: नेतन्याहू

पूर्व सांसद एस सी मिश्रा के खिलाफ अपराधिक अवमानना का मामला मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा गया

जम्मू में मौलवी ने राम राम कहकर मेरा अभिवादन किया, यह है अनुच्छेद 370 निरस्त करने का असर: योगी

गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत