Newsroom | लोकसभा चुनाव के बीच Pakistan ने भारतीय राजनेताओं से कहा, 'हमें राजनीतिक फायदे के लिए मत घसीटो', Pok पर दिए बयान को किया खारिज

By रेनू तिवारी | Apr 27, 2024

भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनावी मौसम के बीच, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की पीओके पिच को मजबूत किया है। इस बीच भारत ने 25 अप्रैल को कहा कि पाक-ईरान संयुक्त बयान में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख होने के बाद वह ईरानी पक्ष तक पहुंच गया है। भारत के सख्त पीओके रुख से नाराज पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने 26 अप्रैल को भारत के दावे को खारिज कर दिया। पाक के विदेश कार्यालय स्पॉक्स ने कहा कि "भड़काऊ बयानों में चिंताजनक वृद्धि" हुई है। पाक ने भारत को 'चेतावनी' दी कि 'भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।' भारत पीओके सहित पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताते हुए दृढ़ रहा है। 04 अप्रैल को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि पीओके भारत का अभिन्न अंग नहीं है"। 21 अप्रैल को राजनाथ सिंह ने कहा कि हो रहे विकास को देखते हुए पीओके के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: ब्लूचिप फंड क्या है? इसमें बाजार का रिस्क क्यों नहीं है? यह रिटायरमेंट या बच्चों के भविष्य की दृष्टि से कितना कारगर है?


'हमें राजनीतिक फायदे के लिए मत घसीटो' भारत से बोला पाकिस्तान

अब पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने भारतीय राजनेताओं से लोकसभा चुनावों के बीच अपने भाषणों में राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तान को घसीटना बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारतीय राजनेताओं को चुनावी उद्देश्यों के लिए भारत के लोकलुभावन सार्वजनिक प्रवचन में पाकिस्तान को घसीटने की अपनी लापरवाह प्रथा को बंद करने की जरूरत है।"


बलूच को पाकिस्तान स्थित डॉन न्यूज ने  बातचीत के लिए बुलाया था इसी दौरान उन्होंने कहा कि “हम जम्मू-कश्मीर पर अनुचित दावे करने वाले भारतीय नेताओं के उत्तेजक बयानों में चिंताजनक वृद्धि देख रहे हैं। पाकिस्तान इन दावों को ख़ारिज करता है. अति-राष्ट्रवाद से प्रेरित, यह भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति और संवेदनशीलता के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है।


प्रवक्ता ने कहा, "ऐतिहासिक और कानूनी तथ्यों के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी जम्मू-कश्मीर पर भारत के निराधार दावों को खारिज करती है।"

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha elections: अमित शाह बोले- मोदी को तीसरी बार बनाएं पीएम, आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से करेंगे खत्म


भारत कई मौकों पर कश्मीर पर पाकिस्तान के ऐसे बयानों का खंडन कर चुका है

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बार-बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से हैं और हमेशा रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, "किसी अन्य देश को इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।" 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''जिस तरह से जम्मू-कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है, मुझे लगता है कि पीओके में लोग सोचते हैं कि उनका विकास केवल पीएम मोदी के हाथों ही संभव है, न कि पाकिस्तान. पीओके के लोग कह सकते हैं कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं। पीओके हमारा (भारत) हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”


इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ''पीओके के मुद्दे पर एक राष्ट्रीय रुख है, पार्टी का रुख नहीं. भारत की संसद ने एकजुट रुख अपनाया है और देश के हर राजनीतिक दल ने उस रुख का समर्थन किया है। हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि पीओके भारत का हिस्सा नहीं है। यह एकजुट रुख है, यह हमारा रुख है।”


प्रमुख खबरें

Karnataka: DK Shivakumar को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Truecaller के नए CEO बनें Rishit Jhunjhunwala, नहीं है भारत के नागरिक, जानें इनके बारे में

Satanic Verses अब भारत में भी मंगाई जा सकती है, किताब के इंपोर्ट पर राजीव गांधी सरकार के बैन वाले फैसले पर दिल्ली HC ने क्या कहा जानिए

Vishwakhabram: Trump की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले Elon Musk अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के मूड़ में दिख रहे हैं