द्रमुक और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर पहले दौर की बातचीत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्र्रमुक) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस के साथ पहले चरण की बातचीत की। कांग्रेस ने इस बैठक को ‘‘काफी संतोषजनक’’ बताया है।

द्रमुक के मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने पत्रकारों को बताया कि संसदीय चुनावों में जीत हासिल करने के मसकद से संभावित उम्मीदवारों और चुनाव अभियान की रणनीतियों को लेकर चर्चा की गयी।

उन्होंने कहा कि द्रमुक के साथ पहले दौर की बातचीत काफी संतोषजनक रही और वे चीजों को जल्द ही आगे बढ़ेंगे। द्रमुक के कोषाध्यक्ष और सांसद टी आर बालू ने एक सवाल पर स्पष्ट किया कि न तो कांग्रेस ने ‘‘पसंदीदा सीटों की कोई सूची’’ दी है और न ही द्रमुक ने ऐसी कोई सूची मांगी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स