DLF फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच करोड़ रुपए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2020

नयी दिल्ली। रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की सीएसआर इकाई डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि दी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। कंपनी इस बंदी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को राशन का सामान, तैयार भोजन, फेस मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है। डीएलएफ फाउंडेशन ने बयान में कहा कि कोविड-19 से देश में सामान्य जनजीवन और कारोबार प्रभावित हुआ है। समय की जरूरत यह है कि समाज के सभी वर्गों को संरक्षण दिया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए। 

इसे भी पढ़ें: घर लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों ने कहा- किसी बीमारी से पहले हम भूख से मर जाएंगे 

बयान में कहा गया है कि उसने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है। डीएलएफ फाउंडेशनने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से वह गुरुग्राम और मानेसर में 60,000 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करा रही है। प्रवासी श्रमिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्रा की सेवाएं ली हैं। फाउंडेशन ने गुरुग्राम और मानेसर के 15,000 से अधिक परिवारों को राशन का सामान उपलब्ध कराया है। राशन के सामान में पांच किलो आटा, दो किलो चावल के अलावा दालें, मसाला, नमक और खाद्य तेल शामिल है। डीएलएफ फाउंडेशन ने गुरुग्राममें जिला प्रशासन को 50,000 फेस मास्क, तीन लाख जांच के दस्ताने और सैनिटाइनजर उपलब्ध कराया है। साथ ही फरीदाबाद में निगम अधिकारियों को 25,000 फेस मास्क दिए गए हैं।

इसे भी देखें : #Coronavirus से लड़ाई में Modi को फेल कराने की साजिश तहत उड़ाई जा रही हैं अफवाहें  

प्रमुख खबरें

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया