मर्रे को हराकर जोकोविच ने रिकार्ड 29वां मास्टर्स खिताब जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2016

मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे को हराकर रिकार्ड 29वां मैड्रिड मास्टर्स खिताब जीत लिया। जोकोविच ने दूसरी रैंकिंग वाले र्मे को 6–2, 3–6, 6–3 से मात दी। दोनों के बीच पहला मुकाबला दस बरस पहले यहां अंतिम 16 में हुआ था जब दोनों किशोर थे।

 

जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, ''दस साल बाद हम दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी है जो उस समय हमने सोचा भी नहीं होगा। हम एक दूसरे को 12 बरस की उम्र से जानते हैं। जूनियर दिनों में भी हमारे भीतर जीत की भूख जबर्दस्त थी।’’ इस हार के बाद र्मे टेनिस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक गए जबकि रोजर फेडरर दूसरे नंबर पर आ जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, मौसमी बीमारियों से भी होगा बचाव