Triple talaq law के बाद मुसलमानों में तलाक की दर 96 प्रतिशत घटी : आरिफ मोहम्मद खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2023

नयी दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 में तीन तलाक को कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाए जाने के बाद मुसलमानों में तलाक की दर में ‘‘96 प्रतिशत की कमी आई है और इससे महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचा है। खान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यहां एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या यह अजीब बात नहीं है कि जब कोई न्याय मांगता है तो उसे पहले अपने धर्म का जिक्र करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Noida Metro से एक दिन में सर्वाधिक 88,646 यात्रियों ने सफर किया

यूसीसी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा अपनी आपत्ति विधि आयोग को भेजने पर खान ने कहा कि हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है। उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, विधि आयोग ने सुझाव आमंत्रित किए हैं... और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी सुझाव आएंगे, विधि आयोग और सरकार उन पर पूरा ध्यान देगी।

प्रमुख खबरें

पूर्वी चंपारण में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत, तीन अन्य घायल

मुंबई में बुजुर्ग महिला ‘डिजिटल अरेस्ट’ धोखाधड़ी का शिकार, 3.80 करोड़ रुपये गंवाए

एनआईए ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की

महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में खाद्य गुणवत्ता पर जवाब तलब