महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में खाद्य गुणवत्ता पर जवाब तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के तहत प्रदेशभर में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और छह माह से छह वर्ष के बीच के बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषक खाद्य की गुणवत्ता और मात्रा पर एक विस्तृत जवाब दाखिल करने का प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है।

पीठ ने 20 दिसंबर को बाल विकास सेवा एवं पोषण सचिव बी. चंद्रकला और इस योजना की निदेशक संदीप कौर पेश होने का समन जारी करते हुए योजना चलाने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी देने को कहा है।

न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने प्रत्यूष रावत और अन्य की जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया। यह आदेश 25 नवंबर को पारित किया गया, लेकिन उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर इसे बुधवार को उपलब्ध कराया गया।

प्रमुख खबरें

मोदी को मार दूंगा! मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा फोन, महकमे में मचा हड़कंप

हम केंद्र सरकार के साथ...बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलीं ममता बनर्जी

Health Tips: फ़्लूइड रिटेंशन की वजह से महिलाओं में हो सकता है साइक्लिक एडिमा, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

INS Arighat Missile Test | भारतीय नेवी की ताकत को और मिला जोर! आईएनएस अरिघाट से परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया