भाई-भतीजावाद से दूरी, जनता की राय सबसे जरूरी, केजरीवाल ने टिकट बंटवारे को लेकर रख दी शर्त

By अंकित सिंह | Nov 20, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली के आप कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक में केजरीवाल ने विश्वास जताया कि पार्टी आगामी चुनाव जीतेगी क्योंकि वह सच्चाई के रास्ते पर चली है और उसे भगवान और लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है।

 

इसे भी पढ़ें: कैलाश गहलोत ने क्यों छोड़ी AAP, क्या ED-CBI का था डर? BJP में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री ने तोड़ी चुप्पी


केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी भी रिश्तेदार, परिचित या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा। मैं उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके काम, जीतने की संभावना और जनता की राय के आधार पर करूंगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा, क्योंकि केजरीवाल 70 सीटों में से प्रत्येक पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव को धर्म युद्ध करार देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इसे हर कीमत पर जीतने की कोशिश कर रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: शिक्षा क्रांति की बात करने वाली Aam Aadmi Party की वजह से हर साल छात्र स्कूल से दूर रहने और Online Class करने के लिए मजबूर हैं


आप नेता ने कहा कि भगवान आप का समर्थन करते हैं क्योंकि पार्टी सच्चाई के रास्ते पर चलती है। भगवान आप के साथ हैं और दिल्ली चुनाव में जीत हमारी होगी। आप सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों को दी गई मुफ्त सेवाओं और सुविधाओं का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा इसे 'रेवरी' (मुफ्त में मिलने वाला सामान) कहती है। उन्होंने मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का हवाला देते हुए कहा कि हां, हम छह मुफ्त 'रेवरियां' प्रदान करते हैं जिनकी दिल्लीवासी सराहना करते हैं और मांग करते हैं। भाजपा 20 राज्यों में शासन करती है और वे उनमें से किसी भी राज्य में इनमें से कोई भी सेवा प्रदान नहीं करते हैं। 

प्रमुख खबरें

UP में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का आरोप, बीजेपी वोट से नहीं, खोट से जीतना चाहती है उपचुनाव

WWE की पूर्व सीईओ ट्रंप सरकार में संभालेंगी शिक्षा मंत्रालय, जानें कौन हैं लिंडा मैकमोहन

Manipur Violence पर चिदंबरम ने ऐसा क्या Tweet कर दिया, खरगे ने भड़कते हुए डिलीट करवा दिया पोस्ट, राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

Delhi में AQI की गंभीर श्रेणी के बीच तापमान में भी गिरावट, सबसे कम हुआ