Disha Salian death case: 'उद्धव ठाकरे ने नारायण राणे को फोन कर कहा था मेरे बेटे को बचाओ', नितेश राणे का बड़ा दावा

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 20, 2025

Disha Salian death case: 'उद्धव ठाकरे ने नारायण राणे को फोन कर कहा था मेरे बेटे को बचाओ', नितेश राणे का बड़ा दावा

महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने गुरुवार को दिशा सालियान मौत मामले में सनसनीखेज दावा किया। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने उनके पिता नारायण राणे को फोन करके इस मामले में अपने बेटे (आदित्य) को बचाने के लिए कहा था। विपक्ष के इस आरोप पर कि राजनीतिक लाभ के लिए मामले को फिर से खोला गया है, उन्होंने कहा, "यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं है। क्या अब उनके पिता भी झूठ बोल रहे हैं? कल किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उनके पिता पैसे मांग रहे हैं। उनके पिता पर इस तरह के आरोप लगाने के लिए मामला दर्ज होना चाहिए।"

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में Aurangzeb विवाद के बीच CM Devendra Fadnavis ने मंत्रियों को सिखाया पाठ, कहा- राजधर्म...


एएनआई के हवाले से  नितेश राणे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर उद्धव ठाकरे को लगता है कि हम सब राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं, तो उन्होंने राणे साहब को फोन करके क्यों कहा, 'इस मामले में मेरे बेटे को बचाओ?' उन्होंने नारायण राणे को दो बार फोन करके उनसे अपने बेटे को बचाने का अनुरोध किया था। सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत के विवाद ने महाराष्ट्र में राजनीतिक बहस को फिर से छेड़ दिया है, जब मृतक के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक नई याचिका दायर की, जिसमें 2020 में उनकी दुखद मौत की नई जांच की मांग की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: Nagpur violence: दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे, सीएम फडणवीस ने सख्त कार्रवाई का किया वादा


अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने का आग्रह किया।

 

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी ने किसी को कॉल नहीं किया। यह एक राजनीतिक मामला है। वे पांच साल बाद इस मामले को उठा रहे हैं। पहले भी एसआईटी का गठन किया गया था, मामला उच्च न्यायालय में जा चुका है...औरंगजेब को लेकर साजिश उन पर भारी पड़ गई और अब वे इस मामले को उठा रहे हैं। आदित्य ठाकरे एक युवा नेता हैं और उनका करियर उज्ज्वल है। राज्य सरकार डरी हुई है और उनका मनोबल गिराने के लिए इस मामले को उठाया है, लेकिन पूरा महाराष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

 

शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे कहा कि पिछले 5 सालों में बहुत से लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। अगर मामला कोर्ट में है, तो हम कोर्ट में बोलेंगे। हमने इस सत्र में ही बजट और महाराष्ट्र की जनता से किए गए झूठे वादों पर सरकार की पोल खोल दी है। हमने भाजपा के नकली हिंदुत्व और जिस तरह से उन्होंने औरंगजेब का इस्तेमाल करके सभी मुद्दों को छुपाया है, उसे उजागर किया है और मैं भाजपा को सद्बुद्धि दिलाने के लिए आरएसएस का आभारी हूं।

प्रमुख खबरें

DC vs LSG: निकोलस पूरन ने किया कारनामा, टी20 में पार किया 600 छक्कों का आंगड़ा

DC vs LSG: मिचेल मार्श के तूफानी Sixes को देखकर गदगद हुए LSG के मालिक संजीव गोयनका, दिया ऐसा रिएक्शन

KL Rahul और अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारी, भारतीय क्रिकेटर बने बेटी के पिता

Samsung Galaxy A26 5G हुआ लॉन्च, बेहतरी कैमरा और बैटरी के मिलेंगे ये फीचर्स