मुर्शिदाबाद हिंसा पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं, केंद्र स्थिति पर नजर रख रहा है : राज्यपाल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2025

मुर्शिदाबाद हिंसा पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे हैं, केंद्र स्थिति पर नजर रख रहा है : राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को कहा कि वह हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नियमित रूप से चर्चा कर रहे हैं, जबकि केंद्र स्थिति पर नजर रख रहा है।

एक वीडियो संदेश में बोस ने कहा कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और उसके साथ-साथ राज्य पुलिस भी सहयोग के लिए सक्रिय है। मुर्शिदाबाद जिले के सुती और शमशेरगंज ब्लॉक में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए और कई दुकानों में आग लगा दी गई।

शुक्रवार को हिंसा शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग इन इलाकों से पलायन कर गए हैं। राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं उपद्रवियों को बता दूं कि हिंसा और अपराधियों के खिलाफ हमारा रुख सख्त रहेगा और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रख रहा है और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है तथा बीएसएफ और पुलिस सहित अन्य अधिकारियों से विश्वसनीय जानकारी जुटा रही है।

प्रमुख खबरें

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख

IPL 2025 LSG vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में दी मात, केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी

IPL 2025 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती, कौन पड़ेगा भारी?

LSG vs DC: ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का ऐसा था रिएक्शन, LSG के कप्तान की इस हरकत के खफा दिखे