शिवसेना में फूट के वक्त क्या थी उद्धव की मंशा? पूर्व गृह राज्य मंत्री का चौंकाने वाला खुलासा- फोन कर शिंदे को सुरक्षा नहीं प्रदान करने को कहा

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2022

महाराष्ट्र का सियासी संकट अब खत्म हो गया है और सूबे में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी के समर्थन से सरकार बन गई है। लेकिन शिवसेना के सियासी संकट के दौर की बातें एक-एक कर लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे ही अब राज्य के पूर्व मंत्री की तरफ से चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। बागी विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुझे फोन किया और कहा कि एकनाथ शिंदे को सुरक्षा प्रदान न करें। मुझे अभी भी समझ में नहीं आया कि इसके पीछे उनकी मंशा क्या थी।

इसे भी पढ़ें: ये क्या हो रहा है! आदित्य ठाकरे ने सुबह की सभा, उसी जगह के शिवसैनिक शाम होते-होते शिंदे समूह में हुए शामिल

देसाई ने कहा कि हालांकि, हमने अपने हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक की और सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में ऐसा मसौदा तैयार किया। बागी विधायक सुहास कांडे ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर एकनाथ शिंदे को जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था से वंचित रखा गया था।  पूर्व गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि यह सच नहीं है कि उद्धव ठाकरे की ओर से ऐसा कोई सुझाव आया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, नाना पटोले बोले- मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आर–पार की लड़ाई

एसआईडी रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह मंत्री हस्तक्षेप करते हैं। यह कमेटी मुख्य सचिव के अधीन है। रिपोर्ट को देखा जाता है और फिर निर्णय लिया जाता है।


प्रमुख खबरें

संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द हटाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय

Video | पहला पहला प्यार गाने पर माधुरी दीक्षित को बाहों में लेकर नाचे कार्तिक आर्यन, एक्टर ने कहा- अपना बचपन का सपना जीया

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा

अमेरिका के सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों ने कनाडा, बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में रैली की