जनता की मांग पर शिवसेना के साथ संबंध तोड़े: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2017

ठाणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि उन्होंने ठाणे की जनता की मांग पर ही शिवसेना के साथ संबंध समाप्त किए हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ''मैंने शिवसेना के साथ संबंध इस लिए नहीं तोड़े क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता ऐसा चाहते थे बल्कि मुझे ठाणे की जनता से बहुत एसएमएस मिले जिसमें मुझे शिवसेना से संबंध तोड़ने के लिए कहा गया था और मैं उनकी मांगें मागने के लिए बाध्य हूं।’’

 

ठाणे नगर निगम में 21 फरवरी को चुनाव होने हैं। शिवसेना और भाजपा सभी 10 नगर निगमों पर अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने के फैसले ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी है और वह उत्साह से काम कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज