निर्देशक सुमन घोष ने ‘द ऑर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ का ट्रेलर किया अपलोड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

कोलकाता। निर्देशक सुमन घोष ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन पर आधारित डाक्यूमेंट्री का ट्रेलर फेसबुक पर अपलोड कर दिया है जिसमें वे चार शब्द शामिल नहीं है, जिनके स्थान पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बीप का इस्तेमाल करने को कहा था। घोष ने अपने फेसबुक पेज पर यह ट्रेलर पोस्ट किया और शीर्षक लिखा, ‘‘हम हमारी फिल्म ‘द ऑर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ 14 जुलाई को रिलीज करने वाले थे। हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई।हमने रिलीज के लिए एक ट्रेलर तैयार किया था। यदि आपको यह पसंद आए तो कृपया इसे शेयर कीजिए। टैगोर की कविता का उच्चारण विक्टर बनर्जी ने किया है।’’

उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं देशभर के लोगों और मीडिया से मिलने वाले समर्थन को लेकर आभारी हूं।’’ इस क्लिप में ‘गुजरात’, ‘गाय’, ‘हिंदुत्व’ एवं ‘हिंदू इंडिया’ जैसे शब्द नहीं हैं जिनके स्थान पर सीबीएफसी कोलकाता कार्यालय ने डाक्यूमेंट्री में बीप का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है। घोष ने सीबीएफसी अध्यक्ष पहलाज निहलानी की वह रिपोर्ट भी आज फेसबुक पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने फिल्म के प्रमाणन के बिना ट्रेलर जारी किए जाने को ‘‘अवैध’’ बताकर इस पर आपत्ति जताई है। घोष ने पोस्ट किया, ‘‘तो अब इंटरनेट पर ट्रेलर अपलोड करने पर रोक लगाई जा रही है। पता नहीं, यह सब क्या हो रहा है। श्री निहलानी का हमला।’’ घोष से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएफसी यह नहीं बता सकता कि मैं इंटरनेट पर ट्रेलर पोस्ट करूं या नहीं। यह गैर कानूनी नहीं है। इसके अलावा सीबीएफसी ने जिन चार शब्दों की जगह बीप का इस्तेमाल करने को कहा था, वे ट्रेलर में नहीं हैं।''

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स