By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2021
नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे जोन और इंडियन रेलवे केटेरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को निर्देश दिया गया है कि वे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
वैष्णव ने कहा, ‘‘जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को निर्देशित किया गया स्थानीय रूप से निर्मित और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों जैसे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।’’ मंत्री ने बताया कि देश के 400 चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर इसके उपयोग के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक, हर जोन के 25 स्टेशनों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चिन्हित किया गया है।