By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2021
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कुशीनगर जनपद की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री तथा कर्मठ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का कारवां चल रहा है। चतुर्दिक विकास एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर व्यक्ति के पास पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे की चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांव-गांव को अच्छी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। कोरोना महामारी में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सराहना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास ही नहीं विकास के साथ-साथ लोगों को सम्मान के साथ खड़ा रहने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में किसी को भी रोजी के लाले नहीं पड़े। पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न की सेवा मुहैया करवाई जा रही है।
आज कुशीनगर जनपद के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिसमें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवाई गयी। इसके बाद श्रीमती सावित्री जायसवाल के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच का होना चाहिए। क्षेत्र पंचायत में भी जनता के हितों का ध्यान रखने वाला, विकास कार्यों के माध्यम से अपने उत्तरदायित्व को निभाने वाला होना चाहिए। श्रम मंत्री ने बताया कि जिला पंचायत का जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से अच्छा कार्य करने अपेक्षा की। सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाइयां देते उन्होंने कहा कि विकास कार्य करने की पूरी छूट है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संकल्प सबका साथ सबका विकास के स्तर पर कुशीनगर में भी कार्य होना चाहिए। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने बताया कि विकास की छोटी-छोटी आवश्यकता को पूरा करने के लिए जिला पंचायत सबसे बड़ी इकाई होती है। उन्होंने बताया कि 40 वर्षों से जीर्ण शीर्ण कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में निर्माण कार्य को पूरा किया गया। कुशीनगर को उन्होंने पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बात की । उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल के रूप में विकास के दृष्टिकोण से कुशीनगर को भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री अतुल सिंह, सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल, विधायक खड्डा श्री जटाशंकर त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक हाटा श्री पवन केडिया, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह तथा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री अतुल सिंह , पूर्व विधायक श्री पी के रॉय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र मिश्र, जिलाधिकारी एस0 राज लिंगम, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय , अपर पुलिस अधीक्षक ए पी सिंह नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला भाजपा महामंत्री श्री मार्कण्डेय शाही तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए 100 महिलाओं को दिए इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, नागरिक उड्डयन एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज प्रयागराज में 100 महिलाओं को इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन दी ताकि जरूरतमंद महिलाएं किसी पर आश्रित होने के बजाय आत्मनिर्भर बन सकें। मंत्री नन्दी ने अपने विधान सभा क्षेत्र की महिलाओं व अन्य जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेते हुए 100 जरूरतमंद महिलाओं को इलेक्ट्रानिक सिलाई मशीन दिया। मंत्री नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल के सभी सेक्टर से करीब 100 महिलाओं को चिन्हित कर बुलाया गया, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मंत्री नन्दी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ ही अतिथियों ने महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री नन्दी ने कहा कि आज के समय में महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है। उनके आत्मनिर्भर होने से समाज में भी बदलाव होंगे। साथ ही एक नए समाज का निर्माण होगा। वहीं महिलाएं अपनी पहचान बना सकेंगी। मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी व मंत्री नन्दी ने कहा कि महिलाओं के साथ ही जरूरतमंद पुरुषों को भी आत्मनिर्भर बनाने की योजना उन्होंने बना रखी है। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को पांच-पांच हजार रूपये और प्लम्बर का काम करने वालों को प्लम्बर किट और बढई का काम करने वालों को बढ़ई टूल्स दिया जाएगा। यही नहीं मछली बेचने वालों को आईस बॉक्स और साइकिल भी दी जायेगी। इस दौरान प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ ही दिल्ली व अन्य शहरों से आए वैश्य समाज के लोग भी मौजूद रहे। इसके अलावा वैश्य समाज के नन्द किशोर अग्रवाल जी, कनक अग्रवाल जी, अशोक बंसल जी, मुकेश गोयल जी, भरत अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नैनी से दिलीप केसरवानी, चौक के दिनेश विश्वकर्मा, मुट्ठीगंज के किशोरी लाल जायसवाल, मीरापुर के रणविजय सिंह, लल्लू लाल गुप्ता, दीपक सिंघल, प्रियंका गुप्ता, रवि मिश्रा, सुभाष बाजपेयी, पदुम जायसवाल, अनिल केसरवानी झल्लर, प्रमोद मोदी, पदुम जायसवाल, स्वाती गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुमित वैश्य, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया भगवान जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन
रथयात्रा के पावन अवसर पर अवध नगरी लखनऊ के काली मंदिर के पास भगवान जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के पूजन से वातावरण भक्तिरस से ओतप्रोत हो गया। श्रद्धा और भक्ति से भरे वातावरण में लोग भगवान का जयकारा भी लगा रहे थे। वैदिक मंत्रो के बीच उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने भी पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भगवान जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर आयोजन हो रहा है। यह भक्तों पर भगवान का ही कृपा प्रसाद है। उन्होंने स्व० लालजी टंडन को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही यह कार्यक्रम आयोजित होता था तथा आज भी वह परम्परा कायम रही है। यह यात्रा पूरे शहर के लिए ऐतिहासिक यात्रा के रूप में रही है। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का पुराना इतिहास रहा है। भगवान की आज उड़ीसा में प्रतीकात्मक यात्रा निकाली जा रही है। उसी प्रकार से पूरी श्रद्धा के साथ यहां पर भी प्रतीकात्मक रूप में भोग का आयोजन किया गया है। सरकार ने प्रदेशभर में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन के लिए प्राचीन इमारतों ,मठो , मंदिरों व सूफी सन्तों के स्थलों का विकास कराया है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में राजधानी के इस क्षेत्र में व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन हुआ है। मेडिकल किट व दवाओं का वितरण भी हुआ है। कुछ लोगों ने सेवा भाव से श्मशान घाट में भी कार्य किया है। यहां की एक सांस्कृतिक विरासत है। यह तमाम देवियों के प्रसिद्ध मंदिर है। भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी जब इस लखनऊ पधारे थे उस समय में अलीगंज के हनुमान मंदिर के साथ ही चौक के तमाम मंदिरों का भी ऐतिहासिक उल्लेख आता है उपमुख्यमंत्री ने रथ यात्रा प्रारंभ करने के पहले पूजन कराया, दीप प्रज्ज्वलित किया। महाआरती के पश्चात सांकेतिक रथयात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर अनुराग मिश्र ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेट किया तथा अनुराग दीक्षित, संजू झिगरंग सुरेश रस्तोगी, आंनद मिश्र, सुनील धानुक ने स्वागत किया। आचार्य राजेश शुक्ल ने पूजन कार्य कराया। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा इसके साथ ही ऐशबाग में परंपरागत रूप से निकलने वाली ऐतिहासिक यात्रा के पूजन अर्चन में सम्मिलित हुए जहां पर भगवान बागेश्वर महादेव तथा भगवान श्री जगन्नाथ की कुटिया का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर गणेश प्रकाश वर्मा, विजय श्रीवास्तव, गुलशन जवाहर, संदीप शर्मा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा साकेत शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। यहां पर पुजारी रमेश तिवारी जी उपस्थित थे।
लखनऊ की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए की जा रही सघन मॉनीटरिंग
लखनऊ में विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) ट्रांस-गोमती के नेतृत्व में 6/34 विपुल खण्ड उपकेन्द्र के अन्तर्गत 63 के0वी0ए0 परिवर्तक की जांच कर उपकेन्द्र के यार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवर्तक की लोड बैलेसिंग की कार्यवाही के साथ फ्लैग मार्च कर उपभोक्ताओं को जागरूक करने की भ कार्यवाही की गयी। लेसा ट्रांस-गोमती के विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-दशम् के अन्तर्गत विकास नगर के 33/11 के0वी0 विकास नगर उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर 4ग10 उपकेन्द्र के पीक लोड को बैलेस करने का कार्य किया गया। अधिशासी अभियन्ता रहीमनगर के नेतृत्व में रात्रि निरीक्षण के दौरान मणियांव ग्राम के अन्तर्गत दो 630 के0वी0ए0 परिवर्तक एवं एक 400 के0वी0ए0 परिवर्तक की लोड बैलेसिंग कर उस पर लगे लाग को ठीक करने की कार्यवाही की गयी। राधा ग्राम विद्युत उपकेन्द्र में अधिशासी अभियन्ता ठाकुरगंज द्वारा नाइट पैट्रोलिंग कर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी ना करने एवं समय से अपना विद्युत बिल देने के लिए जागरूक किया । विद्युत नगरीय वितरण खण्ड चौक के हुसैनाबाद सुरैया मंजिल शीश महल क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी नादान महल के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड कर 22 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी करते पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0. दर्ज करायी गयी। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड में मॉर्निंग रेड चलाकर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी तथा इसी क्रम में राजाजी पुरम उपकेन्द्र में भी नाइट पैट्रोलिंग कर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी।