By रेनू तिवारी | Apr 27, 2023
द केरला स्टोरी (The Kerala Story) का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज़ हुआ और इसने प्रतिक्रियाओं और विवादों को जन्म दिया। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म का उद्देश्य यह कहानी बताना है कि कैसे भारतीय राज्य केरल की महिलाओं को बरगलाया गया और सीरिया के संघर्ष क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में ले जाया गया। फिल्म विशेष रूप से कुछ मामलों को दिखाती है कि किस तरह आईएसआईएस द्वारा सीरिया में 32,000 महिलाओं को लुभाने के लिए 'लव जिहाद' का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में कैलीफोर्निया के कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया। दिलजीत पहले ऐसे भारतीय सिंगर हैं, जिन्होंने कोचेला वैली म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया। करीब 10 साल से चल रहे एक्ट्रेस के सुसाइड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत शुक्रवार (28 अप्रैल) को फैसला सुना सकती है। पिछले हफ्ते सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनीं और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 3 जून 2013 को जिया खान, जो एक अमेरिकी नागरिक थी- जुहू, मुंबई में अपने अपार्टमेंट में पंखें से लटकी पाई गई थी। आइये डालते हैं मनोरंजन की खबरों पर एक नजर-
.................................................................................................................
सलमान खान की फिल्म किक 2 चर्चा में है।
दावा था किक 2' में 'बिग बॉस 13' रनर अप असीम रियाज नजर आएंगे।
असीम रियाज की एंट्री पर फिल्म के मेकर्स का रिएक्शन आया है।
ट्वीट करते हुए लिखा- हम फिल्म की स्क्रिप्ट काम कर रहे हैं।
असीम रियाज को किक 2 में लिए जाने की खबर सच नही है।
...............................................................................................................
Ponniyin Selvan 2 की रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय ने शेयर की तस्वीर।
ऐश्वर्या राय की तस्वीर पर अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार।
काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच झगड़े की अफवाहें थी।
अभिषेक बच्चन के कमेंट ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कई इवेंट में अकेले-अकेले दिखाई दिए थे।
..................................................................................................................
Bareily Ke Bazaar के नए वर्जन को सुन हो जाएंगे मदहोश।
श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की जोड़ी ने मचा दिया तहलका।
फिल्म 'छत्रपति' क गाना 'बरेली के बाजार' रिलीज हो गया है।
गाने को सुनिधि चौहरान और नकाश अजीज ने खूबसूरत आवाज दी है।
फिल्म छत्रपति 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
................................................................................................................
Diljit Dosanjh पर लगा विदेश में भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप।
दिलजीत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इसी विषय पर दिलजीत ने चुप्पी तोड़ी और ट्रोल्स की क्लास लगाई है
ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो में उन्होंने कहा- ए मेरे पंजाबी भाई भरवां लेई,
मेरे देश दा झंडा लाइक खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लायी,
नकारात्मकता टन बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा।'
दिलजीत दोसांझ का विवादों से भी गहरा नाता रहा है।
..................................................................................................................
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए हैं।
Nawazuddin पर लगा बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप।
एक्टर के खिलाफ बंगाल के एक वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला सॉफ्ट ड्रिंक स्प्राइट के विज्ञापन से जुड़ा हुआ है।
एक्टर ने स्प्राइट के एड की शूटिंग की थी, जो मूल रूप से हिंदी में है।
विज्ञापन के बंगाली वर्जन पर कोलकाता के एक वकील ने आपत्ति जताई है।
...................................................................................................................