दिलीप घोष बोले, पांच अगस्त को लॉकडाउन वापस नहीं लेने पर ममता सरकार को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को पांच अगस्त को लॉकडाउन लागू करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर राज्य के चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह को देखते हुये सरकार से लॉकडाउन हटाने का अनुरोध किया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव, BJP ने जताया ऐतराज

घोष ने यह भी दावा किया कि इस मामले पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का रुख ‘‘हिंदू समुदाय की भावनाओं के अनादर को दर्शाता है।’’ घोष ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग सब कुछ देख रहे हैं। वे अगले चुनावों में सरकार बदलने से नहीं हिचकेंगे। यह अहंकार उन्हें महंगा पड़ेगा।’’ वहीं टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को कोविड-19 महामारी के बीच सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने से बचना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा