कोरोना संक्रमण संकट के बीच चल रहें कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भूखा न रहें, हर पेट में भोजन पहुंचे, इस उद्देश्य को लेकर प्रतिदिन लगभग 1200 लोगों को नि:शुल्क भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब मजदूर और श्रमिकों को नि:शुल्क भरपेट भोजन कराने में लगे प्रमोद जैन और हिमांशु जैन ने बताया कि इस आपदा के समय कोई व्यक्ति भूखा न रहें इस उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए गरीब लोगों की मदद इस विषम परिस्थिति में करना, मानव कल्याण है। यही सेवा भाव हमें प्रत्येक व्यक्ति के साथ रखना चाहिए। हिमांशु और प्रमोद द्वारा प्रतिदिन करीब 1200 गरीब, असहायजनों को सुबह और शाम का भोजन नि:शुल्क उपलब्ध करा रहें है।