फीफा: उठते विवाद पर बोले डिएगो कोस्टा, वो हमें उकसा रहे थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

कजान एरेना। स्पेनिश खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने 1-0 की तनावपूर्ण जीत के दौरान ईरानी गोलकीपर अली बेरानवाद के पैर पर जानबूझकर पैर रखा था। लेकिन उन्होंने स्पेन के लिये मैच विजेता गोल को ‘भाग्यशाली’ करार दिया। ‘लायंस आफ पर्शिया’ के रक्षात्मक खेल से निराश कोस्टा जब पहले हाफ में बॉल को किक करने की तैयारी कर रहे थे तो वह ईरान के गोलकीपर की ओर बढ़े और उनके पैर पर पैर रख बैठे तो इससे विवाद खड़ा हो गया।

इसके बाद गोलकीपर दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया। हालांकि उरूग्वे के रैफरी आंद्रियास कुन्हा ने उन्हें कोई सजा नहीं दी जिसके बाद कोस्टा ने 54 वें मिनट में गोल कर दिया। कोस्टा ने इस वाकये के बारे में पूछने पर तेजी से जवाब देते हुए कहा कि ईरान इसका दोषी है। स्पेनिश पत्रकार के पूछने पर कोस्टा ने कहा, ‘पता नहीं आपने मैच में क्या देखा?’ उन्होंने कहा, ‘पहले हाफ में वे हमें हर समय उकसा रहे थे। ऐसा नहीं है कि यह आपका देश है तो आप आकर ऐसे बेवकूफाना सवाल पूछो। आपको मैच जैसा होता है, वैसा देखना होता है।’

कोस्टा के अब दो मैचों में तीन गोल हो गये हैं और वह पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चार गोल से केवल एक कम हैं। रोनाल्डो ने स्पेन से 3-3 से ड्रा मैच में हैट्रिक की थी जिसमें कोस्टा ने दो गोल दागे थे। कोस्टा ने कहा कि मैं उससे प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा हूं। लेकिन गोल करने में मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि वह बहुत ही मुश्किल मैच था। आज सबसे अहम चीज जीत दर्ज करना थी। 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार