उपद्रवियों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की? पालघर में रामनवमी जुलूस पर अंडे फेंके गए, सुरक्षा बढ़ाई गई

By रेनू तिवारी | Apr 07, 2025

महाराष्ट्र के पालघर से राम नवमी के दौरान हिंसा होने की खबरें आ रही हैं। पालघर में कई बार हिंसा का घर बना है। जब जब देश में शांति पूर्वक हिंदू-मुस्लिम त्यौहारों से प्रेश और शांति से मनाया जाने लगता है कहीं न कही से कोई शरारती तत्वों द्वारा इसे भंग करने की कोशश की जाने लगती है। फिलहाल ये कोशिश पालघर में हुई हैं जिसके कारण पुलिस ने यहां पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई बड़ा बवाल न हो सके।

 

 उपद्रवियों ने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश की

जहां पूरे देश में राम नवमी का त्यौरार सौहार्दपूर्ण खुशहाली से मनाया गया वहीं कुछ उपद्रवियों ने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक इलाके में रामनवमी के अवसर पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अंडे फेंके, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। रविवार को हुई घटना के बाद स्थानीय पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ शरारत करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff: क्या भारत अमेरिका के टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई करेगा? बाजार में मंदी के बावजूद जवाबी शुल्क लगाने से परहेज करेगा हिंदुस्तान : रिपोर्ट


राम नवमी के जुलूस पर फेंके गये अंडे 

सकल हिंदू समाज द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस चिखलडोंगरी के सर्वेश्वर मंदिर से शुरू हुआ और विरार (पश्चिम) के ग्लोबल सिटी में पिंपलेश्वर मंदिर की ओर बढ़ रहा था, तभी यह घटना हुई। जुलूस में करीब 100 से 150 मोटरसाइकिल, एक औपचारिक रथ और दो टेम्पो शामिल थे, जिसमें स्थानीय निवासियों की अच्छी खासी भागीदारी रही। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिंपलेश्वर मंदिर के पास अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, कई मोटरसाइकिल सवार, जो एक गली से गुजर रहे थे, अचानक बगल की इमारत से फेंके गए अंडों से निशाना बने। इससे भक्तों में आक्रोश फैल गया और आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। 

 

इसे भी पढ़ें: मंच पर खुशी से खड़ी होकर Farewell Speech दे रही थी छात्रा, अचानक हुई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा डरावना वीडियो


राम भक्तों में आक्रोश फैल गया 

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर बोलिंज पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था बहाल की। ​​बोलिंज पुलिस ने सार्वजनिक उपद्रव और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने और सोशल मीडिया पर ऐसी असत्यापित जानकारी प्रसारित करने से बचने का आग्रह किया है जिससे तनाव बढ़ सकता है।


प्रमुख खबरें

पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया