धोनी को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, बता दी राज़ की बात!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

नोएडा। भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं हैं और उनका कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिये है इसलिये भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिये उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: इस IPL टीम की कप्तानी करने उतरेंगे डेविड वॉर्नर, शेयर किया विडियो

धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी के लिये दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पिछले साल वनडे विश्व कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी को जनवरी में बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया। 

कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं खेल रहा। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखता है। मुझे लगता है कि धोनी ने पहले ही देश के लिये इतना कुछ कर दिया है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘उनके प्रशंसक के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन बतौर क्रिकेटर मुझे लगता है कि यह सब प्रबंधन पर निर्भर करता है। वह एक साल से नहीं खेला है। उसे टीम में आने के लिये ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अलग खिलाड़ियो के लिए अलग मापदंड नहीं होने चाहिए। ’’

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा झटका, इस खिलाड़ी की चोट से बढ़ी टेंशन

कपिल ने कहा, ‘‘वह अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं इसलिये मैं उन्हें देखना चाहूंगा लेकिन आईपीएल में मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को ही देखूंगा। ’’वह न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह की फार्म के बारे में परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है, तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा समय नहीं लगता। ’’उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज के लिये हम कहते हैं कि आपको फार्म में वापसी के लिये एक पारी चाहिए लेकिन एक गेंदबाज की वापसी के लिये एक अच्छे स्पैल की जरूरत होती है। उसे वापसी के लिये कुछ विकेट चाहिए। ’’

प्रमुख खबरें

CBSE Board इस बार करने जा रहा ये बदलाव, स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका, Hush Money Case 10 जनवरी को होगा सजा का ऐलान

IND vs AUS: स्कैन के बाद वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, खेल बीच में छोड़कर गए थे अस्पताल

विपक्ष के सभी नेताओं को सुषमा स्वाराज के काम का करना चाहिए अध्ययन... Amit Shah ने क्यों दी ऐसी नसीहत