Dholpur : तीन वर्षीय बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, चार आरोपी हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2024

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के नजदीकी रिश्तेदारों ने ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी ईंट से वार कर हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित मेहरडा ने बताया कि घटना 20 मई की है और पुलिस को 21 मई को सुबह दस बजे सूचना मिली थी कि करीब तीन साल की बच्ची की हत्या कर उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया।

एसपी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चंबल नदी से बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है जिसमें उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद ईंट से उसकी हत्या करने की बात सामने आई है।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया