Rabupura PHC में जेवर विधायक Dhirendra Singh ने लगभग 30 लाख रुपए की धनराशि से जनता को स्वास्थ्य सेवाएं कराई मुहैया

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 07, 2024

क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने की दिशा में आज दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने रबूपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का लोकार्पण कराया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से लगभग 30 लाख रुपए की धनराशि से उक्त पीएचसी में मरीजों के बैठने के लिए कमरे का निर्माण कराया तथा पुराने कमरों का जीर्णोद्धार के साथ साथ प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य और बिल्डिंग का भी उच्चीकरण कराया गया। 


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवाएं पर मेरा विशेष ध्यान है, इसलिए पीएचसी के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीएचसी पर आगामी दिनों में कर्मचारियों की व्यवस्था भी की जाएगी। अब रबूपुरा की पीएचसी पर 24 घंटे स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

प्रमुख खबरें

X पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बने एलन मस्क, Top 5 की लिस्ट में ये नाम शामिल

Karnataka: सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दांव, 18 अक्टूबर को कैबिनेट में पेश कर सकते हैं जाति जनगणना रिपोर्ट

7 साल के बच्चे की हत्या के दोषी को बड़ी राहत, SC ने डेथ पेनल्टी पर लगाई रोक

365 दिन की जंग के बाद भी नहीं टूटी हमास की डिफेंस लाइन, 101 बंधकों को छुड़ाने में भी नाकाम