DLF ने गुरुग्राम आवास परियोजना में 700 cr के 376 फ्लैट बेचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2019

नयी दिल्ली। दिग्गज रीयल्टी कंपनी डीएलएफ ने रविवार को कहा कि उसने रीयल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना की शुरुआत के पहले दिन 376 तैयार (रेडी - टू मूव) फ्लैटों की बिक्री की। इनका मूल्य 700 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपनी आलीशान आवासीय परियोजना अल्टिमा का दूसरा चरण पेश किया। कंपनी ने बयान में कहा कि डीएलएफ ने पहले दिन 700 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के फ्लैट बेचे हैं। ग्राहकों को 376 फ्लैट आवंटित किए गए हैं, जो कि कुल 504 मकानों के 75 प्रतिशत से अधिक है।

इसे भी पढ़ें: DHFL ने पेश की समाधान योजना, रखा कर्ज को शेयर में बदलने का प्रस्ताव

परियोजना के दूसरे चरण में तीन और चार बेडरूम वाले तैयार फ्लैट शामिल है। इनकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये से शुरू है। डीएलएफ के कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा कि डीएलएफ में हम अपनी हर पहल में अपने खुद के द्वारा तय मानकों से आगे निकलने में विश्वास रखते हैं। परियोजना में जो प्रतिक्रिया हमें मिली है यह डीएलएफ के ब्रांडमूल्य को ही दर्शाता है।’’ डीएलएफ ने अल्टिमा प्रोजैक्ट के पहले चरण में 400 फ्लैट की शुरुआत की थी। यह परियोजना 22 एकड़ में फैली है।

 

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स