By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2019
मुंबई। बीमा क्षेत्र नियामक भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के प्रमुख एस. सी. खुंटिया ने मंगलवार को कहा गिरवी रखकर ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल भले नकदी संकट से जूझ रही हो लेकिन उसकी जीवन, साधारण बीमा क्षेत्र की अनुषंगी कंपनियां सुरक्षित हैं और उनके पास दावा निपटान के लिए पर्याप्त परिसंपत्तिया हैं। संकट से गुजर रही डीएचएफएल की दो बीमा अनुषंगी डीएचएफएल प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस और डीएचएफएल जनरल इंश्योरेंस हैं।
इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल के लेखा परीक्षकों ने वित्तीय मामलों पर और जानकारी मांगी
न्यू इंडिया एश्योरेंस के शताब्दी समारोह से इतर खुंटिया ने कहा कि बीमा कंपनियां (डीएचएफएल की) सुरक्षित हैं। उन्हें बीमा कंपनियों में कोई समस्या नहीं दिखती। हम उनके प्रदर्शन की निगरानी करते हैं और उनके पास पर्याप्त परिसंपत्तियां हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। उल्लेखनीय है कि आवास ऋण देने वाली डीएचएफएल नकदी संकट का सामना कर रही है और वह ऋण का पुनर्भुगतान करने में विफल रही है। कंपनी के ऋणदाता उसके लिए समाधान योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।