डीएचएफएल संकट: बैंकर पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता समझौता करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2019

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया की अगुवाई वाले 30 बैंकों के गठजोड़ ने डीएचएफएल मामले में पांच जुलाई से पहले ऋणदाताओं के बीच आपसी करार का फैसला किया है। इसके पीछे उद्देश्य दीवान हाउसिंग एंड फाइनेंस (डीएचएफएल) की समाधान योजना को आगे बढ़ाना है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री जून में बढ़कर 4,04,624 वाहन रही

डीएचएफएल कई कर्जों के भुगतान में असफल रह चुकी है। बैंकों की बैठक में शामिल रहे तीन बैंकरों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बैंकों ने कंपनी की माह अंत तथा तिमाही अंत की नकदी प्रवाह की स्थिति की भी समीक्षा की। कंपनी के प्रवर्तक नकदी जुटाने के लिए निवेशकों से हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। निपटान के लिए उन्होंने रिकॉर्ड तारीख 29 जून तय की। 

इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदले सरकारी नियमों का आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा असर

बैठक में शामिल रहे एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि इसमें पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता करार करने का फैसला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक समाधान योजना में परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण करना और कर्ज को इक्विटी में परिवर्तित करना शामिल हो सकता है। यह नये निवेशक के मिलने तक एक अंतरिम समाधान हो सकता है।

इसे भी देखें-

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है