नयी दिल्ली। मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर नई पारी का आगाज किया है। ‘शोले’ के अभिनेता ने टि्वटर पर फिल्म ‘वायपीडी फिर से’ के सेट की दो तस्वीरें साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को सोशल साइट पर आने की जानकारी दी। वायपीडी से तात्पर्य ‘यमला पगला दीवाना’ से है।
अभिनेता ने लिखा, ‘‘आपके प्यार ने मुझे आपके और करीब आने के लिए प्रोत्साहित किया...तो यह मेरी कुछ ‘वायपीडी फिर से’ के सेट से कुछ तस्वीरें हैं...#नईशुरूआत #शूटमोड #हैदराबाद।’’ टि्वटर पर धर्मेन्द्र ने अपने युवाकाल की एक तस्वीर बतौर डीपी (प्रोफाइल तस्वीर) लगा रखी है।