ममता पर धनखड़ का फिर निशाना, राज्य में हिंसा और मानवाधिकारों को रौंदे जाने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2022

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी तथा एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

राज्यपाल ने कहा कि वह राज्य में मानवाधिकारों को कुचले जाने की घटनाओं और हिंसा की ‘बाढ़’ को नहीं देख सकते।

धनखड़ ने कहा कि किसी भी प्रकार का ‘अपमान’ उन्हें अपने कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हिंसा एवं लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने सभी से अपील की कि वे शांति और अहिंसा के दूत बनें, जो राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राजयपाल ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में हुगली नदी के तट पर स्थित गांधीघाट में कहा, ‘‘मैं बंगाल की पावन भूमि को (हिंसा में) रक्त से सनी हुई और मानवाधिकारों का गला घोंटने वाली धरती नहीं बनने दे सकता।

उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गयी है कि मानवाधिकार उल्लघंन के आरोपों की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायाल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष को तथ्यान्वेषी समिति गठित करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हर नागरिक का कर्तव्य है कि देश के संविधान के अनुरूप ‘समाज में शांति’ बहाल हो।

धनखड़ नेगत 25 जनवरी को भी विधानसभा परिसर में बी. आर. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि राज्य में राजनीतिक स्थिति ‘भयावह और डरावनी’ है।

प्रमुख खबरें

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर