गंगूबाई के लुक में युजवेंद्र चहल की पत्नी ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, गरबा देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कनें

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Feb 22, 2022

गंगूबाई के लुक में युजवेंद्र चहल की पत्नी ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, गरबा देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कनें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर अपनी डांस वीडियो की वजह से सुर्खिया बटोरती रहती हैं। पर बीते दिन धनश्री ने अपने नए अवतार में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके तहलका मचा दिया। धनश्री को ऐसे लुक में देखकर फैंस को जहाँ एक तरफ झटका लग गया है वहीं दूसरी तरफ धनश्री को इस अवतार में देखकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर की इसके साथ उन्होंने वीडियो भी शेयर की। तस्वीरों में धनश्री ने सफ़ेद रंग की साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। साड़ी में धनश्री वर्मा बेहद ही सुंदर लग रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Valentine's Day पर यार को छोड़ डस्टबिन के साथ रोमांस करती दिखीं अदा शर्मा, वीडियो देखकर फैंस का बुरा हाल



धनश्री को साड़ी में देखकर लोगों की साँसे अटक गयी हैं। तीन लाख के करीब लोग उनकी तस्वीरों पर अपना दिल हार बैठे हैं। तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "चहल का बिना बल्लेबाजी किये विकेट गिर जाएगा"। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यूजी की मौज है यार"।

 

इसे भी पढ़ें: चक दे! इंडिया की बिंदिया ने इस फिल्म में पापा के कहने पर दिए थे बोल्ड सीन, आज मना रही हैं अपना 40वां जन्मदिन



आपको बता दें कि उनका यह लुक अभिनेत्री आलिया भट्ट के लुक से प्रेरित है। अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में इस लुक में नजर आएंगी। फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: #BoringDay पर शहनाज गिल और शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त डांस देखकर पागल हुए फैंस, देखें वायरल वीडियो



इसके अलावा धनश्री वर्मा ने गंगूबाई लुक में एक वीडियो भी शेयर की। इसे शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा, "गंगूबाई के स्थान पर सशक्त महसूस किया"। वीडियो में धनश्री फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ढोलिड़ा पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Expo 2020 Dubai के स्टेज पर नोरा फतेही के जबरदस्त ठुमके देखकर हिल गया सोशल मीडिया, देखें वीडियो



धनश्री वर्मा का डांस देखकर उनके पति युजवेंद्र चहल खुद को रोक नहीं पाएं और वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हाये"। इस वीडियो को भी अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और दिल वाले इमोजी के साथ अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं।



प्रमुख खबरें

DC vs RR Highlights: आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की बल्ले-बल्ले, राजस्थान रॉयल्स को रौंदा

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के पीछे की कहानी, हिटमैन ने खुद सुनाया किस्सा

DC के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन को क्या हुआ? अचानकक बीच में छोड़ना पड़ा मैदान

DC vs RR: Karun Nair कि किस्मत खराब, नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर हुए रन आउट