डीजीजीआई ने GST में धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों का किया पर्दाफाश, 61 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2020

नयी दिल्ली। जीएसटी की खुफिया शाखा डीजीजीआई ने कुछ निर्यातक कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) और नकद रिफंड के रूप में 61 करोड़ रुपये हथियाने का पर्दाफाश किया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) को यह खबर मिली थी कि कुछ निर्यातक कंपनियां फर्जी फर्मों के चालान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा उठा रही हैं, जबकि उन्होंने ऐसी कोई खरीदारी नहीं की।

इसे भी पढ़ें: रिटेल मुद्रास्फीति के वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 4% के आसपास रहने की उम्मीद: RBI

बयान में कहा गया, ‘‘आईटीसी का फायदा उठाकर उसका इस्तेमाल निर्यात की गई वस्तुओं पर आईजीएसटी चुकाने के लिए हुआ और बाद में उसके नकद रिफंड का दावा किया गया।इस तरह सरकारी खजाने को दोहरा नुकसान पहुंचा।’’ बयान में कहा गया कि इस तरह हासिल की गई आईजीएसटी रिफंड की राशि लगभग 61 करोड़ रुपये है। डीजीजीआई ने इन निर्यात कंपनियों के नियंत्रकों और आपूर्ति करने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ