By अनुराग गुप्ता | Nov 26, 2019
मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता को दोबारा संभालने वाले देवेंद्र फडणवीस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा है। इस इस्तीफे के बाद अब फडणवीस दोपहर साढ़े तीन बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: अजित पवार की हुई घर वापसी! डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा
मिली जानकारी के मुताबिक फडणवीस मीडिया को संबोधित करते हुए अपना इस्तीफे का ऐलान करेंगे। आपको बता दें कि शनिवार सुबह अचानक से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। जिसके बाद शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस का एक दल इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें: SC का निर्णय भाजपा-अजित पवार की नाजायज़ सरकार को तमाचा है: सुरजेवाला
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विधानसभा में बहुमत साबित करना पड़ता।