Dev Anand Death Anniversary: हिंदी सिनेमा ही नहीं हॉलीवुड तक था देव आनंद का चार्म, एक झलक के लिए पागल थीं लड़कियां

By अनन्या मिश्रा | Dec 03, 2024

हिंदी सिनेमा का वह हीरो जिसका चार्म न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक था। हॉलीवुड के फिल्ममेकर्स उनको फिल्म करने के लिए मनाते ही रह गए। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती के लिए फेमस देव आनंद को भला कौन नहीं जानता। आज ही के दिन यानी की 03 दिसंबर को देव आनंद का निधन हो गया था। देव आनंद को हिंदी सिनेमा का सबसे स्टाइलिश हीरो माना जाता था। अभिनेता का यह चार्म सिर्फ उनकी फीमेल फैंस ही नहीं बल्कि हिरोइनों पर भी था। देव आनंद ने करीब 6 दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और लाखों लोगों के दिलों में राज किया। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता देव आनंद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पंजाब के गुरदासपुर में 26 सितंबर 1923 को देव आनंद का जन्म हुआ था। यह काफी पढ़े-लिखे घराने से ताल्लुक रखते थे और इनके पिता वकील थे। वह देव आनंद लाहौर के एक गर्वमेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे, वह अपने घर की आर्थिक स्थिति के कारण उतना नहीं पढ़ सके, जितना कि वह पढ़ना चाहते थे। इसी वजह से देव आनंद को बीच से ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: Sanjeev Kumar Death Anniversary: नॉनवेज की ऐसी दिवानगी कि संजीव कुमार को लेना पड़ा किराए का फ्लैट, कहा जाता था हरफनमौला

30 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे

देव आनंद को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। जब उनकी पढ़ाई छूट गई तो वह फिल्मों में काम करने का सपना पाले मुंबई पहुंचे। हालांकि जब वह मुंबई आए थे, तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे। साथ ही मायानगरी में न तो रहने का ठिकाना था और न दो वक्त की रोटी की व्यवस्था थी। संघर्ष के दिनों से निपटने के लिए उन्होंने मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी करनी शुरूकर दी।


फिल्मी सफर

फिर साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से देव आनंद ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की। इस फिल्म के बाद अभिनेता ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। इसके अलावा अभिनेता ने 'गाइड', 'काला पानी' और 'ज्वेल थीफ' आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। लेकिन देव आनंद के काले कोट की कहानी उनकी सुपरहिट फिल्म 'काला पानी' से शुरू हुई थी। इस फिल्म में देव आनंद ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना था, जिसके बाद उनका यह लुक ट्रेंड में आ गया। इस लुक में अभिनेता अलग ही कहर ढाते थे। 


फिर इस लुक में देव आनंद को देखकर लड़कियां इस कदर पागल होती थीं कि वह कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती थीं। देव आनंद की इस लुक में एक झलक पाने के लिए लड़कियां छत से कूदने तक को तैयार रहती थीं। देव आनंद के इस लुक को लेकर लड़कियों में इस कदर की दीवानगी देखकर इस मामले में कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने अभिनेता देव आनंद के काले कोट पहनने पर बैन लगा दिया था। 


मृत्यु

वहीं देव आनंद ने 03 दिसंबर 2011 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव