ऑफ सीजन में घूमें इन जगहों पर, मजा भी आएगा और पैसे भी लगेंगे कम

By मिताली जैन | Sep 10, 2022

ट्रेवल करना भी वास्तव में एक कला है। अधिकतर लोगों को घूमना तो बहुत पसंद होता है, लेकिन वह फिर भी सिर्फ इसलिए कहीं घूमने के लिए नहीं जाते हैं, क्योंकि इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे उनका सारा मंथली बजट बिगड़ जाएगा। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही होता हो। तो अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए आप ऑफ सीजन में घूमने की प्लानिंग करें। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो साल भर उतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन अगर आप ऑफ सीजन में घूमते हैं तो आप उन जगहों को अधिक बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर पाते हैं। साथ ही, आपके पैसे भी अपेक्षाकृत कम खर्च होते हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में-


चेरापूंजी, मेघालय

अधिकतर लोग मानसून के दौरान मेघालय घूमने से बचते हैं। लेकिन अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो मेघालय घूमने के लिए मानसून के अलावा और कोई समय नहीं हो सकता। इस दौरान यह स्थान हरा-भरा होता है और आप तितलियों की कई नई प्रजातियों के साथ-साथ हरे रंग के पचास से अधिक रंगों को देख सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको सबसे स्वादिष्ट मोमोज मिलेंगे, जिनका टेस्ट आप जीवनभर नहीं भूल सकते।

इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का है मन, तो इन सेफ्टी टिप्स को जरूर करें फॉलो

गोवा

गोवा में मई से सितंबर तक के महीनों को ऑफ-सीजन माना जाता है। ऐसे मे यहां पर पर्यटकों की भीड़ काफी कम रहती है तो आप इस दौरान यहां घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। ऑफ सीजन में, गोवा में कई त्यौहार हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं। जून में साओ जाओ उत्सव और अगस्त में बोंदरम उत्सव आपको एक पूरी तरह से अलग सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही, इस दौरान आपको होटल से लेकर खान-पान के दौरान बहुत अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने पडे़ंगे।  


मालशेज घाट, महाराष्ट्र

अगर आप महाराष्ट्र घूमना चाहते हैं तो आपको मानसून के दौरान मालशेज घाट की यात्रा करनी चाहिए। इस दौरान कई झरनों के मनोरम दृश्य आंखों को एक अजीब सा सुकून पहुंचाता है।

इसे भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए बेहद खास है मथुरा, इन प्रसिद्ध स्थानों पर जरूर जाएं एक बार!

मलिहाबाद, उत्तर प्रदेश

जून और जुलाई के महीने ऐसे हैं जब आपको इस जगह की यात्रा करनी चाहिए। यकीनन इन दिनों में यहां पर बहुत अधिक गर्मी होती है, जिसे सहन कर पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस दौरान आपको यहां पर सबसे स्वादिष्ट दशहरी आम का स्वाद चखने का मौका मिलेगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम रोक के श्वेत और स्याह पक्ष को ऐसे समझिए

Maharashtra में राहुल गांधी का दावा, गौतम अडानी को धारावी की जमीन देने के लिए BJP ने गिराई थी MVA की सरकार