By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018
गुवाहाटी। हरियाणा की चक्का फेंक खिलाड़ी संदीप कुमारी ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग स्तर हासिल कर लिया लेकिन एक्रिडिटेशन (मान्यता कार्ड) ना बनाए जाने के कारण जकार्ता में होने वाले खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इसके लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
क्योंकि उसने पिछले कुछ वर्षों की फॉर्म के आधार पर करीब 300 खिलाड़ियों का एक्रिडिटेशन किया है और संदीप ने पिछले पांच वर्षों में किसी भी बड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया। संदीप ने 58.41 मीटर की दूरी हासिल कर स्वर्ण जीता जबकि एएफआई द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग स्तर 57 मीटर है।