उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ड्रॉफ्ट पॉलिसी को लेकर अधिकारियों से की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

चंडीगढ़ ।  उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बंधित जो भी पॉलिसी बनाई जाए उससे अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न होने चाहिए और उद्योगपतियों को भी अपने उद्योग लगाने व संचालित करने में आसानी होनी चाहिए। डिप्टी सीएम बुधवार को "हरियाणा निवास" में विभिन्न विभागों की ड्रॉफ्ट पॉलिसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास, अतिरिक्त मुख्य सचिव  राजा शेखर वूंडरु, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव  श्री सुधीर राजपाल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दुष्यंत चौटाला ने स्टार्टअप पॉलिसी, आईटी ईएसडीएम  पॉलिसी, ऑक्शन पॉलिसी, डाटा सेन्टर पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, टेक्सटाइल पॉलिसी, फ़ूड पार्क पॉलिसी, इलेक्ट्रिक पॉलिसी ,वेयरहाउसिंग पॉलिसी के ड्रॉफ्ट की समीक्षा की।

 

इसे भी पढ़ें: ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में किया जाएगा - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त सभी पॉलिसी को जल्द से जल्द बनाएं और आधुनिक जरूरतों का ध्यान में रख कर ही फाइनल किया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी का भी अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा तैयार की गई पॉलिसी सबसे बेहतर हो ताकि राज्य में अधिक निवेशक आएं। उन्होंने आईटी कंपनियों एवं डाटा सेंटर आदि के लिए बिल्डिंग के लिए आवश्यक मानकों में यथोचित परिवर्तन करने के भी निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत, 16 गंभीर रूप से झुलसे

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत