Delhi में हवाई अड्डे की छत ढहने के बाद टी1 पर विमानों का प्रस्थान स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार तड़के ढह जाने के बाद यहां से विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि विमानों का प्रस्थान दोपहर दो बजे तक स्थगित किया गया है।

‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा तड़के करीब पांच बजे गिर गया।

इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और आपातकालीन कर्मी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सकीय मदद प्रदान कर रहे हैं।’’ प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं - टी1, टी2 और टी3।

प्रमुख खबरें

Long Hair: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये खास तेल, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर

अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, शोले के अंदाज में कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार

Chapter 2 पॉडकास्ट लेकर आ रही है Rhea Chakraborty, पूर्व विश्व सुंदरी Sushmita Sen होगी पहली गेस्ट

रतन टाटा ने बर्खास्तगी संकट के बीच 115 TISS नौकरी बचाई, उठाया शानदार कदम