दिल्ली पर छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कुछ क्षेत्रों में दृश्यता शून्य हो गई। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। उसने बताया कि सभी रनवे कैट-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं - यह प्रणाली कम दृश्यता में भी विमानों को उतारने में मदद करती है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे पालम मौसम केंद्र ने पिछले दो घंटों में शून्य मीटर दृश्यता के साथ बहुत घने कोहरे की सूचना दी, जबकिप्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 50 मीटर की दृश्यता की सूचना दी।

दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। यहां सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा

ओडिशा के जाजपुर में हुई दुर्घटना में दो बहनों की मौत