इन दिनों दिल्ली में डेंगू (Dengue) काफी ज्यादा फैल रहा है। ऐसे में लोग बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन बिना बाहर जाए लोग डेंगू का बुखार (Dengue Fever) कैसे चेक कर सकते हैं ये भी अपने में बड़ा सवाल है। तो हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जो आपकी इस जरूरत को पूरा करेगा और आप बाहर जाने से बच जाएंगे। दरअसल, आप अपने फोन से अपना बुखार चेक कर सकते हैं और समय पर उसका ट्रीटमेंट स्टार्ट कर सकते हैं।
फोन सेंसर का इस्तेमाल करने वाला पहला ऐप
बता दें कि, वाशिंगटन यूनिवर्सी के रिसर्चर्स ने स्मार्टफोन को थर्मामीटर में बदलने के लिए एक ऐप फीवरफोन बनाया है। जिसमें बिना किसी हार्डवेयर को कनेक्ट किए आप आसानी से अपना बुखार चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के छात्र जोसेफ ब्रेडा ने इस रिसर्च का अहम हिस्सा थे। जिनके कारण फीवरफोन ऐप बन पाया है। इंस्टीट्यूट के अनुसार, इसमें लोगों को बुखार है या नहीं इसको चेक करना आसान है और ये मौजूदा फोन सेंसर का इस्तेमाल करने वाला पहला ऐप है।
इस ऐप से फोन में पहले के टेंपरेंचर के मुताबिक आपके अब के टेंपरेचर को मॉनिटर करता है। हालांकि, ये सेंसर डिवाइस के कॉन्टेक्ट में आने वाले वॉर्म यूनिट्स का पता लगाता है। जिसे फीवरफोन इस्तेमाल करता है। किसी व्यक्ति के शरीर के टेंपरेचर का पता लगाने के लिए फोन की टचस्क्रीन को उनके माथे के सामने रखा जाता है।
मशीन लर्निंग मॉडल आएगी
जिसके बाद टेंपरेचर को थर्मिस्टर और टचस्क्रीन से महसूस किया जाता है। वहीं अगर स्क्रीन पर टेंपरेचर में बदलाव आता है तो उससे फीवर का पता लगाया जाता है। इन फीचर्स के साथ, एक मशीन लर्निंग मॉडल आपके शरीर का टेंपरेचर मापने के लिए काफी काम में आ सकता है।
इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा डाउनोट्स हैं ये ऐप आपकी बॉडी का टेंपरेचर चेक कर सकता है। जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपको पीवर है या नहीं। इसके बाद इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.7 रेटिंग मिली हुई है। और इसे अबतक 5 लाख यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है।