Haryana Nuh Violence | हिंसा प्रभावित नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान जारी, 2.6 एकड़ भूमि पर बना अवैध निर्माण जमींदोज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2023

गुरुग्राम। हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिकारियों ने राज्य के नलहड़ मेडिकल कॉलेज के आसपास 2.6 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत लगभग 15 अन्य अस्थायी संरचनाओं को भी ढहा दिया गया। उप संभागीय मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने कहा, “ये अवैध निर्माण थे। तोड़े गए ढांचों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ अवैध ढांचों के मालिक भी शामिल थे। अभियान जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: झारखंड : तीरों से व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान अदबर चौक से शुरू हुआ और तिरंगा चौक तक जारी रहेगा। मुस्लिम बहुल इलाके नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में भी हिंसा फैल गई थी। नूंह के जिलाधिकारी धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि कर्फ्यू में ढील दी गई है और लोग अपराह्न 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर निकल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka के स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की दिल्ली के Mohalla Clinic की तारीफ, फिर ‘निराशाजनक’ बताया

पुलिस के मुताबिक, विहिप की यात्रा में हुई हिंसा के मामले में अब तक 56 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने तावड़ू शहर और पड़ोसी नूंह जिले के अन्य इलाकों में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर लगभग 250 झोपड़ियों पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया था। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने संकेत दिया था कि सांप्रदायिक झड़पों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के तहत की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा