शिवसेना की मांग, प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ाये निर्वाचन आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने निर्वाचन आयोग से प्रत्येक प्रत्याशी की चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ा कर 70 लाख रुपये करने की बुधवार को मांग की। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ाने की शिवसेना की मांग का उसकी सहयोगी पार्टी भाजपा के साथ-साथ शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) ने भी समर्थन किया है। 

 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा, चुनाव आयुक्तों-अशोक लवासा और सुशील चंद्रा- के साथ यहां जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। चुनाव आयोग के सदस्य अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुंबई के दौरे पर हैं। देसाई ने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से होंगे। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार