करणी सेना की मांग के बाद ‘पृथ्वीराज' फिल्म का नाम अब 'सम्राट पृथ्वीराज' हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2022

मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज का नाम अब सम्राट पृथ्वीराज होगा। श्री राजपूत करणी सेना के साथ कई चर्चाओं के बाद यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। करणी सेना ने पहले के नाम पर आपत्ति जताई थी। वाईआरएफ के इस फैसले से एक दिन पहले ही करणी सेना ने नाम बदलने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा था। इस समूह के विरोध के कारण संजय लीला भंसाली की 2018 की फिल्म पद्मावत के नाम में परिवर्तन किया गया था। समूह की मांग थी कि महान राजा पर आधारित फिल्म के नाम में सम्राट शब्द शामिल किया जाए।

इसे भी पढ़ें: मिशन गुजरात: PM मोदी ने मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्धाटन, बोले- 8 सालों में देश के विकास को दी गति

प्रोडक्शन हाउस ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को भेजे पत्र में कहा, हमारे बीच कई दौर की बातचीत के अनुसार, और जताई गई शिकायत को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का नाम बदल कर सम्राट पृथ्वीराज कर देंगे। वाईआरएफ ने अपने पत्र में कहा, हमारे बीच हुए आपसी समझौते की हम सराहना करते हैं... आपको इस फिल्म के संबंध में कोई और आपत्ति नहीं है और आपके द्वारा पहले उठाए गए अन्य सभी बिंदु अब हमारे बीच विवाद के विषय नहीं हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म तीन जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स