By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017
लोकसभा में राजद के एक सदस्य ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से 125 करोड़ रूपये की घोषणा को लागू करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान राजद के शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा प्रदेश है और उसे साल भर सूखे और बाढ़ दोनों स्थितियों का सामना करना पड़ता है। बिहार के पास आर्थिक स्रोतों का अभाव है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। मंडल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को 125 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन डेढ़ वर्ष गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की सहायता नहीं मिली। बिहार पैकेज को भी लागू किया जाना चाहिए।