दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुलाई से प्रसन्नता पाठ्यक्रम: सिसोदिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2018

नयी दिल्ली। उपराज्यपाल कार्यालय में धरना खत्म करने के एक दिन बाद आप सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आगामी अकादमिक सत्र से प्रसन्नता पाठ्यक्रम लाने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्रसन्नता पाठ्यक्रम तैयार है और दो जुलाई को दलाई लामा इसका शुभारंभ करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में जुलाई से नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के करीब आठ लाख छात्रों को यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।’

केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री सिसोदिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इस पाठ्यक्रम के अंतिम मसौदे को मंजूरी दी गई थी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम में मेडिटेशन, नैतिक मूल्यों और मानसिक व्यायाम और खुशी से समाज की सेवा करने वाले ‘सर्वगुण संपन्न’ पेशेवरों तथा मनुष्यों का निर्माण करने का मूल विचार शामिल होगा। उन्होंने कहा, ‘दस साल या उससे भी अधिक समय बाद ये बच्चे खुशी से भरपूर और समाज की सेवा करने वाले डॉक्टरों और इंजीनियरों की तरह पेशेवर बन जाएंगे।’

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वहां पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे ‘प्रसन्नता’ कोर्स चला रहे हैं लेकिन वे इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे जितने दिल्ली सरकार ने अपने 1000 स्कूलों के लिए चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से इस पाठ्यक्रम पर काम शुरू किया गया था और 35 से 40 विशेषज्ञों के दल ने इस पर काम किया। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार