हैदराबाद। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसे अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा। दिल्ली के लिये यह काम आसान नहीं होगा चूंकि सनराइजर्स के पास आरेंज कैपधारी डेविड वार्नर (235 रन) और परपल कैपधारी भुवनेश्वर कुमार (15 विकेट) हैं। पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में हराया जबकि दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी। सनराइजर्स के पांच मैचों में छह अंक है और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दिल्ली को अब तक बल्लेबाजों ने निराश किया है। आरसीबी और केकेआर के खिलाफ दो मैचों में शुरूआत और अंत में उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बीच के ओवरों में नाकामी उन्हें ले डूबी। दिल्ली के पास संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, रिषभ पंत, कोरे एंडरसन और क्रिस मौरिस जैसे बल्लेबाज हैं। सैमसन ने इस आईपीएल सत्र का पहला सैकड़ा जड़ा लेकिन वह बाद में लय कायम नहीं रख सके। उप्पल की धीमी पिच पर फार्म में चल रहे भुवनेश्वर और अफगानिस्तान के राशिद खान को खेलना काफी मुश्किल हो सकता है। यह देखना होगा कि एंजेलो मैथ्यूज को उतारा जायेगा या नहीं जो फार्म में नहीं चल रहे हैं।
गेंदबाजी में दिल्ली के पास जहीर खान, मौरिस, शाहबाज नदीम और पैट कमिंस के अलावा एंडरसन और अमित मिश्रा हैं। इन सभी को वार्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हैदराबाद के लिये आशीष नेहरा को बरिंदर सरन की जगह उतारा जा सकता है। पहले मैच में चमके युवराज सिंह उसी लय को फिर हासिल करना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिये मोइजेस हेनरिक्स और बेन कटिंग हैं।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन, युवराज सिंह।
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, सीवी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरूगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस, कालरेस ब्रेथवेट और सैम बिलिंग्स।