दिल्ली वेवराइडर्स ने उत्तर प्रदेश विजार्डस को 8-1 से रौंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

नयी दिल्ली। स्ट्राइकर मनदीप सिंह के दो बेहतरीन मैदानी गोल की मदद से दिल्ली वेवराइडर्स ने उत्तर प्रदेश विजार्डस को 8-1 से करारी शिकस्त देकर हॉकी इंडिया लीग के इस सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली वेवराइडर्स पहले चार मैचों में से तीन में हार झेलने के कारण सबसे निचले स्थान पर बना हुआ था और यह मैच उसके लिये करो या मरो जैसा था। उसने हालांकि शुरू से आखिर तक हमलावर तेवर अपनाये रखे जिसका उसे फायदा मिला। मनदीप सिंह (चौथे और 30वें मिनट) में शुरू में ही वेवराइडर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था जबकि परविंदर सिंह (56वें मिनट) और आस्टिन स्मिथ (58वें मिनट) ने आखिरी क्षणों में दनादन दो गोल दागकर टीम को बड़ी जीत दिलायी। 

उत्तर प्रदेश विजार्डस की तरफ से एकमात्र गोल कप्तान वीआर रघुनाथ ने 14वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार मैदानी गोल दो गोल के बराबर माना जाता है जबकि पेनल्टी कार्नर पर गोल होने से केवल एक गोल ही मिलता है। इससे वेवराइडर्स अपना गोल अंतर भी सुधारने में सफल रहा। दिल्ली वेवराइडर्स की यह पांच मैचों में पहली जीत है जिससे उसके दस अंक हो गये हैं और वह छह टीमों के इस टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश विजार्डस को चार मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी और आठ अंक लेकर सबसे निचले स्थान पर खिसक गया है। मनदीप सिंह को उनके शानदार खेल के लिये मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज