दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By अभिनय आकाश | Jun 06, 2023

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया फ्लाइट को इंजन में आई खराबी की वजह से रूस के मगदान की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट रूस में सुरक्षित लैंड कर गई है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को जमीन पर सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किया जाएगा। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें हार्दिक खेद है।

इसे भी पढ़ें: Engine failure के बाद इंडिगो विमान को गुवाहाटी में उतारा गया, केंद्रीय मंत्री थे सवार

 

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि  दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है।


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा