केंद्रीय जेल नंबर 13 में दिल्ली कारा विभाग का छापा, 19 मोबाइल फोन और नकदी हुए बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली कारागार विभाग ने केंद्रीय जेल नंबर 13 में छापेमारी के दौरान 19 मोबाइल फोन, हाथ से बनी धारदार वस्तुएं, नकदी और अन्य सामान जब्त किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक, केंद्र सरकार ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी

अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात जेल अधिकारियों ने जेल में छापेमारी की। उन्होंने कहा कि सोलह मोबाइल फोन चार्जर, तार और हाथ से बने नुकीली चीजें शामिल हैं, इसके अलावा 1,500 रुपये भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बरामद फोन में छह एंड्रॉइड और 13 कीपैड फोन शामिल है।

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ नक्सली गिरफ्तार

अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Ranjan Gogoi Birthday: सख्त और ऐतिहासिक फैसलों के लिए जाने थे पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, आज मना रहे 70वां जन्मदिन

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम