Delhi Police Uniform: बदल सकती है दिल्ली पुलिस की वर्दी, कार्गो पैंट टी-शर्ट पर चल रहा विचार

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 19, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के अपने कर्मियों की वर्दी को कार्गो पैंट और टी-शर्ट से बदल सकती है।

वर्दी का रंग खाकी ही रहेगा

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस शहर में मौसम की स्थिति को देखते हुए इस कदम की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने कहा, "बदलाव योजना के चरण में है और अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है... पूरी संभावना है कि इसमें बदलाव होगा लेकिन खाकी रंग बना रहेगा।"

गर्मियों में कार्गो पैंट और टी-शर्ट पर विचार किया जा रहा

गर्मियों के दौरान अपने कर्मचारियों को कार्गो पैंट और टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और सर्दियों के दौरान उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले वार्मर के साथ ऊनी शर्ट और पैंट प्रदान किए जाएंगे। एक अन्य अधिकारी ने कहा, "कार्गो पैंट पर विचार किया जा रहा है क्योंकि वे डायरी, मोबाइल फोन और गोला-बारूद आदि जैसे कई सामान ले जा सकते हैं।"

एक अन्य अधिकारी ने कहा, परीक्षण के तौर पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में कांस्टेबलों को खाकी रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहले ही दिए जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Gold Prices को लेकर आई बड़ी खबर, दिवाली से पहले बढ़ सकते हैं दाम

Manipur Violence पर बोले CM N Biren Singh, बाहरी लोगों के कारण है मौजूदा संकट

Haryana Election 2024 : हरियाणा में INLD का हुआ उदय, जाट-दलितों के वोट के लिए अभय सिंह चौटाला ने बनाया मास्टरप्लान

जमात के उम्मीदवारों को राशीद के समर्थन पर बोलीं महबूबा, दिल्ली ने बहुत सारे आज़ाद उम्मीदवार बंटवारे के लिए डालें